e-Commerce क्या है?
ई-कॉमर्स जिसे इलेक्ट्रॉनिक कॉमर कहते हैं इंटरनेट तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के उत्पाद और सेवाएं खरीदना बेचना तथा ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करना एवं डाटा शेयर करने की प्रक्रिया है
"Onlne Shoppng करना ही ई-कॉमर्स कहलाता है"
1- Physical Products - Furniture, Kitchen Items, Industry Machinery etc.
2- Digital Goods - e-Book, e-magzine, e -paper, video courses,Graphics Paintings etc.
3- Services - Consultancy, Teaching , Writing, Health etc.
e-Commerce के प्रकार
1 - Business to Business
जब हम ऑनलाइन Business दो से अधिक Business Company, Institutions, के बीच किया जाता है तो यह Business to Business मॉडल कहलाता है क्योंकि इस प्रोसेस में अंतिम उपभोक्ता आप या हम नहीं होते बल्कि एक दूसरा व्यापार ही होता है जो दूसरे व्यापार से अपनी जरूरत का सामान ऑनलाइन खरीदता हैl
बिजनेस मॉडल में उत्पादक थोक व्यापारी और खुद्दार फुटकर व्यापारी शामिल होते हैंl
2 - Business to Consumer
ई-कॉमर्स का सबसे प्रचलित रूप Business to Consumer होता है जब एक प्रकाशन से आप एक किताब और order करते हैं तो यह शॉपिंग इसी ट्रांजैक्शन मॉडल में शामिल होती है क्योंकि यहां पर ट्रांजैक्शन सीधा बिजनेस से उपभोक्ता के बीच होता है l
3 - Consumer to Business
जब एक Customer अपना सामान अथवा सेवाएं सीधे एक बिजनेस को बेचता है तो यह ई-कॉमर्स मॉडल Consumer to Business कहलाता हैl
एक Photographer , Singer , Comedian , Dancer , Actor , YouTuber अपने दर्शकों के हिसाब से उत्पाद प्रचार के शुल्क ले सकते हैं और अपनी कुछ सेवाएं Royality के आधार पर उपलब्ध करा सकते हैं l
















